विजिलेंस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के फार्म हाउस पर की रेड..

 चंडीगढ़- कांग्रेस के पूर्व विधायक को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। विजिलेंस ब्यूरो ने न्यू चंडीगढ़ स्थित पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों के फार्म हाउस पर रेड की है। विजिलेंस टीम द्वारा फार्म हाउस की पैमाइश की जा रही है। इस दौरान विजिलेंस की टेक्नीकल टीम मौजूद है और गहराई से जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार किक्की ढिल्लों पर आमदन से अधिक जायदाद मामले में विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि किक्की ढिल्लों द्वारा न्यू चंडीगढ़ नजदीक फार्म हाउस बनाया जा रहा है जहां विजिलेंस ने दबिश की है। 





Post a Comment