बस्ती गुजां का नशा तस्कर विशाल नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बस्ती गुजां में नशा तस्करी का धंधा करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल पुत्र बनवाली लाल निवासी न्यू मनजीत नगर बस्ती गुजां के तौर पर बताई गई है। एसीपी वेस्ट भूपिंद्र सिंह, थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि  एएसआई प्रेमपाल ने पुलिस पार्टी सहित लेदर काम्पलेक्स रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। शक के आधार पर आरोपी को रोका गया, जिससे 6 ग्राम हेरोइन और 265 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ। आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामलें दर्ज हैं। एक मामला थाना 6 में और दूसरा बस्ती बावा खेल में दर्ज है। अब तीसरा मामला भी एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया है। आरोपी का रिमांड हासिल करके आगे की पूछताछ की जाएगी।  


Post a Comment