भारतीय सीमा में फिर दी ड्रोन ने दस्तक....

 तरनतारन- पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में दस्तक दी। यह ड्रोन 5 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमता रहा। जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद की बीओपी अमर के माध्यम से सुबह 3 बजे भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन ने पिल्लर नंबर 126/2 से दस्तक दी।बीएसएफ की 71 बटालियन के जवानों ने 3 राऊंड फायरिंग करते हुए व एक इलू बम चलाकर ड्रोन को वापिस खदेड़ दिया। पुलिस व बीएसएफ जवानों ने साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई



Post a Comment