वैस्ट हलके में शिरोमणि अकाली दल पार्टी के और बिखरे पत्ते, भाटिया आप में शामिल...
जालंधर- वैस्ट डिविजन में लगातार शिरोमणि अकाली दल पार्टी के पत्ते बिखर रहे है। सीनियर नेता मनजीत सिंह टीटू के बाद अब कमलजीत सिंह भाटिया ने आप का दामन थाम लिया।
वैस्ट डिविजन की राजनीति हर दिन गर्माती हुई नजर आ रही है। शिरोमणि अकाली दल पार्टी के सीनियर नेता पार्टी का दामन छोड़ते हुए नजर आ रहे है। कमलजीत सिहं भाटिया को शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने सीनियर डिप्टी मेयर का पद देकर सम्मानित किया था। जैसे ही पार्टी बिखरती हुई नजर आई भाटिया ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया।