शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक..

 बल्लभगढ़- नाहरसिंह कॉलोनी स्थित मकान में भीषण आग लग गई। पड़ोसी द्वारा सूचना देने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।  पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के होने से आग लगी है। महिला ने कहा कि मैं सो रही थी,  आंख खुली तो देखा घर में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। वहीं महिला भी झुलस गई है। 



Post a Comment