नियंत्रण रेखा के पास से बरामद हुआ 7 करोड़ का नशीला पदार्थ..

 श्रीनगर : जम्मू- कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने करीब 7 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया  कि नियमित गश्त के दौरान सैनिकों को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से कुछ मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध पैकेट मिला।


सुरक्षा बलों के एक तलाशी अभियान में चुरुंडा क्षेत्र से लगभग 7 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment