लतीफपुर मोर्चा: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इस चौंक पर रोका...

 जालंधर-  आज लतीफपुर मोर्चा की ओर से यादगार हॉल में किसान नेता कश्मीर सिंह और महेंद्र सिंह बाजवा को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि मार्च निकाला जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो एसएसपी दफ्तर का भी वह घेराव करेंगे। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को नामदेव चौक पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है। किसान नेता गुरदीप सिंह ने बताया कि उनके साथियों को बेवजह मामले में फंसा कर कैद किया गया है और आज उनकी रिहाई के लिए मार्च निकाला जा रहा है। लतीफपुरा मामले को सरकार ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया था लेकिन जब तक उनके साथियों को रिहा नहीं कर देते, तब तक सरकार से कोई भी बात नहीं होगी





Post a Comment