कोट सदीक पंचायती जमीन को लेकर मचा बबाल, पूर्व विधायक सुशील रिंकू, पवन टीनू पहुंचे मौके पर, क्या कहा पढ़ें..

 जालंधर(विनोद बिंटा/वरिंदर राजपूत)- काला सिंघिया रोड कोट सदीक में पंचायती जमीन को लेकर बबाल खड़ा हो गया। जिसके चलते पुलिस कमिश्नर और नगर निगम को इस बारे सूचित किया गया। गांव निवासियों ने इस बारे पूर्व विधायक सुशील रिंकू, पवन टीनू के समक्ष यह मामला रखा और वह दोनों मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि कोट सदीक इलाके में पंचायती जमीन है और कुछ समय पहले यह जमीन नगर निगम की हद में आ गई थी और कुछ लोगों का इस जमीन पर कब्जा है। कुछ लोग इस जमीन को लेकर अपनी दखल अंदाजी दे रहे है, जबकि यह पंचायती जमीन नगर निगम की हद में आ रही है। नगर निगम को चाहिए कि इस जमीन पर गांव निवासियों की सहमती से जो कुछ बनवाना है वह बनवाएं, यह नही कि कुछ लोग अपनी दखल अंदाजी न दें।







Post a Comment