हड़ताल के बाद मंडियों में फिर से शुरू हुई गेहूं की खरीद, पढ़ें...

 यमुनानगर- केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद हरियाणा की मंडियों में किसानों द्वारा हड़ताल किए जाने के बाद कटौती को प्रदेश सरकार ने स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते किसानों ने फिर से मंडियों में अनाज लाना शुरू कर दिया है। यमुनानगर में 13 अनाज मंडियां हैं जहां तेजी से किसान गेहूं ला रहे। जानकारी के अनुसार जिले की मंडियों में 48 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं आ चुका है। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग भी मंडियों से हो चुकी है जो कि 21 प्रतिशत है।


हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि गेहूं में जो भी नुकसान होगा उसकी कटौती हरियाणा सरकार वहन करेगी ना कि किसानों को देनी पड़ेगी। इसके लिए पोर्टल में भी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है जिसके बाद किसान मंडियों में गेहूं ला रहे हैं। उपायुक्त ने दावा किया कि जिला की सभी मंडियों में किसानों को पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके चलते किसान संतुष्ट हैं और वह गेहूं मंडियों में ला रहे है।

Post a Comment