सोनीपत- गांव राजलूगढ़ी के किसानों ने केबल चोरी गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि 10 से 15 साल में एक बार ही चोर पकड़ा गया है और उसे पुलिस ने नहीं बल्कि किसानों ने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार गांव राजलूगढ़ी में देर रात किसानों ने चोर को खेतों से ट्यूबल की केबल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस बीच चोर के दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद किसानों ने डायल 112 पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार किया। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।