रूड़के कलां- बरनाला जिले में तेज आंधी के कारण एक किसान और एक प्रवासी मजदूर की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार किसान अजमेर सिंह (60) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी रूड़के कलां गत रात्रि अपने घर के बरामदे में सो रहा था। तभी तेज आंधी के कारण उनके घर की दूसरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी का भारी स्लैब उनके ऊपर गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा कहनाके गांव में आंधी की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर सुरेश कुमार (55) की मौत होने सूचना प्राप्त हुई। वह बाड़े में सो रहा था कि तेज हवा के झोंके से पशुशाला की दीवार उसके ऊपर गिर गई और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।