इन्द्री- हलके में फिर तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला, जहां बाइक सवार 2 व्यक्तियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमल और बलिंद्र के तौर पर हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि कमल बाइक एजेंसी में काम करता था। आज पेपर देने के लिए घर से रोहतक जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। जिसकी 4 महीने की बेटी बताई जा रही है।
दूसरे मृतक बलविंदर के बारे में अभी तक कोई जानकारी मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।