ट्रेनिंग लेने आए थे सीआरपीएफ के 2 जवान, मौत...

 जमशेदपुर -  झारखंड के जमशेदपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लू की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 2 जवानों की मौत हो गई।  मामला जिले के मुसाबनी स्थित सीआरपीएफ के जोनल ट्रेनिंग सेंटर का है। बताया जा रहा है कि यहां सीआरपीएफ 133 बटालियन मणिपुर के 44 वर्षीय जवान प्रेम कुमार सिंह और सीआरपीएफ 7 बटालियन गिरिडीह के 45 वर्षीय जवान शंभू राम गौड़ ट्रेनिंग लेने आए थे। राज्य में भीषण गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है, जिससे दोनों लू की चपेट में आ गए।

दोनों जवान को सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद आदित्यपुर स्थित मेडिटीना अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों जवानों की मौत का कारण लू की चपेट में आना है या हार्ट अटैक। दोनों जवानों की मौत को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment