पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल और हेरोइन सहित 3 किए गिरफ्तार...

जालंधर- करतारपुर की टीम ने चोरी के मामलों में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महावीर सिंह उर्फ कोका निवासी गांव डामुंडा आदमपुर, रोकी उर्फ काकी निवासी सराए खास और चरणजीत सिंह उर्फ साबा निवासी हजारा के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल और 3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान सगवाल पुली किशनगढ के पास मौजूद थे जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने जा रहे रोकी और चरणजीत को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


इसी तरह उनकी टीम के एएसआई रजिंदर कुमार चौकी इंचार्ज किशनगढ़ पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान हसन मुंडा के पास मौजूद थे, जहां किशनगढ़ साइड की तरफ से आ रहा युवक पुलिस को देखकर पीछे मुडने की कोशिश करने लगा और उसका मोटरसाइकिल बंद हो गया और जेब से लिफाफा फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से  3 ग्राम हेरोइन और चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment