जालंधर : पुलिस ने 2 वांछित भगोड़े किए गिरफ्तार....

जालंधर- थाना सदर नकोदर की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चल रहे 2 वांछित भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सता निवासी कंग साहिब सदर नकोदर और तलविंदर सिंह उर्फ पट्टी निवासी पिंड खानपुर सदर नकोदर के तौर पर हुई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 23 फरवरी 2018 थाना सदर नकोदर में मुक़दमा नंबर 51 आईपीसी धारा 379B, 382, 392, 482, 467, 486 और आर्म एक्ट के दर्ज किया गया था, जिसमें अदालत ने आरोपित सतनाम को 10 जुलाई 2023 को भगोड़ा करार कर दिया था, जिसे गुप्त सूचना के आधार एसआई लवलीन सिंह ने टीम के साथ घर से दबोचा है। इसी तरह थाना सदर नकोदर में 25 अगस्त 2020 को मुक़दमा नंबर 179 आईपीसी धारा 307, 323, 341, 354B, 295, 148 और 149 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें अदालत ने आरोपित तलविंदर को 10 जुलाई 2023 को भगोड़ा करार कर दिया था, जिसे गुप्त सूचना के आधार एसआई सोमनाथ ने टीम सहित आरोपित को घर से गिरफ्तार किया है।

Post a Comment