जालंधर- लोकसभा मेंबर सुशील कुमार रिंकू मंगलवार रात को लोहियां ब्लॉक में बचाव कार्यों के दौरान खुद आगे आए और कंधे पर रेत व मिट्टी से भरी बोरियां ढोकर उन्हें दरार वाली जगह तक पहुंचाने में वालंटियर्स की मदद की। सुशील रिंकू ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और सबकी यह ड्यूटी बनती है, कि ज्यादा से ज्यादा अपना योगदान बचाव कार्यों में दे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सभी को साथ में मिलकर लड़नी होगी, तब जाकर हम इस चुनौती से पार पा सकते हैं। इस लड़ाई में डटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों का मनोबल बढ़ाना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए वह खुद श्रमिकों व वालंटियर्स के साथ इस मुहिम में जुड़ गए है। ताकि दूसरे लोगों को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की और कहा कि इसी टीम भावना की बदौलत हम अब तक इस मुसीबत से निपटते आए है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!