चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सूबे में भृष्टाचार विरुद्ध शुरु की मुहिम दौरान आज लुधियाना जिला के सिद्धवां बेट में तैनात पीएसपीसीएल के जूनियर इंजीनियर (जे.ई) जसमेल सिंह को 70 हजार रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ्तार किया गया है। उक्त पीएसपीसीएल कर्मचारी को सुरिंदर सिंह निवासी गांव खुरशेदपुर तहसील जगरावां की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने बदले उक्त जे.ई ने उससे पास से 70 हजार रुपए रिश्वत के लिए हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच उपरांत कर्मचारी जे.ई जसमेल सिंह के खि़लाफ़ भृष्टाचार रोक थाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 09 तिथि 30- 07- 2023 को थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना के आर्थिक अपराध विंग में केस दर्ज किया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!