10 दिन पहले जेल से रिहा हुए युवक पर हमलावरों ने चलाई गोलियां...

जालंधर- देहात आदमपुर के गांव भडियाणा में  गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव डंमुडा निवासी के रहने वाले युवक पर 5 से 6 हमलावरों ने गोलियां चला दी।  इस घटना दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान महावीर के तौर पर हुई है।जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक बताई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने युवक पर गोली चलाई है। इस मामले को लेकर डीएसपी सुखनाज सिंह ने बताया कि उनकी आदमपुर थाने की टीम जांच में जुट गई है।‌ गोली चलने के मामले के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक 10 दिन पहले ही एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल से रिहा होकर बाहर आया था



Post a Comment