जालंधर (विनोद बिंटा)- थाना-5 के इलाके न्यू गोबिंद नगर में बीती देर रात चोरों ने गद्दे के बॉक्स बनाने वाली फैक्टरी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इस बारे पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
फैक्टरी मालिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह फैक्टरी बंद करके गए थे। आज सुबह फैक्टरी में आकर देखा तो फैक्टरी में चोरी हो गई। चोर फैक्टरी से एक ए.सी, एलइडी, पंखे व अन्य सामान चोरी करके ले गए। फैक्टरी मालिक अमरिंदर सिहं के अनुसार एक लाख रुपए के करीब का सामान चोर चोरी करके ले गए है।