जालंधर- सिटी रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली ट्रेन हावड़ा मेल (13006) में चढ़ते समय एक व्यक्ति रेल लाइनों में गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलैंस से सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद फिरोज आलम (33) अपने 12 वर्षीय पुत्र आजाद के साथ अपने गांव जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था। यू.पी बिहार की ओर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रैस और जननायक एक्सप्रैस को रद्द होने की वजह से हावड़ा मेल में सफर करने वालों की काफी भीड़ थी। मुताबिक ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉपेज के बाद जब चलने लगी तो काफी लोग चढ़ने से रह गए। इसी दौरान मोहम्मद फिरोज आलम ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच खाली जगह से नीचे गिर गया। चलती ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। यह दृश्य देखकर लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच ट्रेन भी रुक गई। थाना जीआरपी के एएसआई ललित कुमार ने लोगों की मदद से उसे गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र आजाद ने बताया कि वह नकोदर के पास खेतों में जीरी लगाने का काम करते थे। उसकी मां बिहार में ही रहती है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!