जालंधर : डायरिया से बच्चे की मौत, पढ़ें....

 जालंधर- स्वास्थय विभाग द्वारा  लोगों में डायरिया संबंधी जागरूकत्ता फैलाने के लिए सैमीनार करवाए जाते हैं, फिर भी लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सलाह को दरकिनार कर गलती कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जब डायरिया से पीड़ित 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में देर शाम (बिहार निवासी) हाल निवासी संजय गांधी नगर उदित अपनी पत्नी के साथ अपने 5 साल के बच्चे लेकर पहुंचा।  अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में डा. वरिंदर कौर और डा. सचिन ने बच्चे का चैकअप किया व बच्चे को पेट दबाया तो बच्चे को मुंह से पानी निकल आया और पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।



Post a Comment