जवान बेटे की मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम, पढ़ें..

 चंडीगढ़- पंजाब के नवांशहर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक 24 साल के शख्स की कुछ दिन पहले कनाडा में मौत हो गई। जैसे ही यह खबर उसकी मां के पास पहुंची तो उसे सदमा लग गया और बाद में उसकी मौत हो गई। तहसील बलाचौर के गांव ऐमा चाहल में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई तथा जब पता चला कि यहां के गुरविंदर नाथ (24 साल)की कनाडा में मौत हो गई है। कनाडा में 9 जुलाई को गुरविंदर नाथ पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 14 जुलाई को गया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रिश्तेदार ने बताया कि बेटे की कनाडा हुई मौत के सदमे को मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और डिप्रेशन में आ गई। इसके बाद मां को दवा दी गई लेकिन हालत नहीं सुधरी। बिगड़ती हालत देख उन्हें तुरंत रोपड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया था।


Post a Comment