जालंधर : पंजाब यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बने दीपक खोसला ...

जालंधर- पंजाब यूथ कांग्रेस के हुए चुनावों में प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर मोहित महिंद्रा को जीत हासिल हुई है, जबकि जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए अन्यों के साथ-साथ जालंधर के दीपक खोसला को सफलता हासिल हुई है। यूथ कांग्रेस के पंजाब में कुल 14 जनरल सेक्रेटरी बनाए गए है। ऑनलाइन हुई वोटिंग के साथ दीपक खोसला जालंधर से एकमात्र जनरल सेक्रेटरी होंगे। दीपक खोसला का मुकाबला हनी जोशी तथा अंगद के साथ था। खोसला को कुल 17033 वोट मिले, जबकि अंगद को 10 हजार तथा हनी जोशी को 9 हजार वोट हासिल हुए। दीपक खोसला ने उन्हें सफलता दिलाने वाले सभी यूथ कांग्रेस के सदस्यों का आभार जताया है तथा कहा है कि वह युवाओं से संबंधित हर मसले को प्रमुखता से उठाएंगे। 




Post a Comment