जालंधर से 2 बच्चे लापता होकर पहुंचे सोनीपत-बता रहे हैं अपने आपको जालंधर भइया मंडी के नजदीक रहने वाले

जालंधर -यह दोनों बच्चे जालंधर पंजाब के रहने वाले हैं और यह दोनों बच्चे गलती से जालंधर से ट्रेन में बैठ कर सोनीपत हरियाणा में आ गए हैं अब दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोनीपत के द्वारा दोनों बच्चों को किशोर विकास सदन सोनीपत नियर एटलस रोड मैं रखा गया है जिसको भी इन दोनों बच्चों के बारे में बारे में पता चले यह पता हो तो कृपया संपर्क करें श्री सुरेन्द्र अधीक्षक किशोर विकास सदन सोनीपत। मोबाइल नंबर 7015187408
ताकि दोनों किशोरों को उनके घर तक भेजा जा सके।ये दोनों बच्चे अपने आप को भैया मंडी के नजदीक झुग्गियां  वाली किसी जगह में बता रहे हैं जिसमें किसी गुरुद्वारे का भी जिक्र कर रहे ।

Post a Comment