ईद उल अजहा की नमाज से पहले ज्वाइंट कमिश्नर निगम ने ईदगाह की साफ-सफाई का लिया जायजा
जालंधर कल ईद की नमाज से पहले निगम ज्वाइंट कमिश्नर जनाब पुनीत शर्मा व मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान जनाब नईम खान एडवोकेट ने ईदगाह की साफ सफाई का जायजा लिया वह मौके पर ही जो कमिय कमिश्नर ने मौके पर फोन कर सभी अधिकारियों को तुरंत हुक्म जारी किया और कहा कि रात तक सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए साथ ही साथ उन्होंने निगम अधिकारियों हुकुम किया कि ईदगाह के बाहर झंडे व चूना इत्यादि नमाज से पहले लग जाना चाहिए मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान जनाब नईम खान एडवोकेट ने ईदगाह गुलाब देवी रोड मे जॉइंट कमिश्नर द्वारा ईदगाह का दोरा करने के लिए उनका धन्यवाद किया