लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी साप्ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेन

 नई दिल्‍ली दिनांक 28.06.2023  समर स्‍पेशल ट्रेन (कुल 10 फेरे)  सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच साप्ताहिक आरक्षित समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04249/04250 का संचालन निम्नानुसार करेगी :- 04249 लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.06.2023 से 28.07.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोहता से साँय 04.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन साँय 07.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी ।  वापसी दिशा में 04250 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - लोहता समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.07.2023 से 29.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन को मध्य रात्रि  00.45 बजे लोहता पहुंचेगी । वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों   दिशाओं में ठहरेगी।. नई दिल्‍ली दिनांक 28.06.2023  इंदौर -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी साप्ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेन (कुल18 फेरे) सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, इंदौर -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09321/09322 का संचालन निम्नानुसार करेगी 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.07.2023 से 30.08.2023 तक प्रत्येक बुधवार को इंदौर से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्य रात्रि  00.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी ।  वापसी दिशा में 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - इंदौर समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रात: 03.50 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन को सुबह 07.30 बजे इंदौर पहुंचेग.वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे देवास, उज्जैन जं०, नागदा जं०, कोटा जं०, सवाई माधोपुर जं०, गंगापुर सिटी, भरतपुर  जं०, मथुरा  जं०, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Post a Comment