पंजाब पुलिस को मिले नए वाहन, सीएम मान ने दी हरी झंडी...

चंडीगढ़- पंजाब पुलिस के काफिले नए वाहन शामिल हुए। जिनमें 16 महिंद्रा बोलेरो गाड़ियां और 56 मोटरसाइकिलें है, जिन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब पुलिस को मिली गाड़ियां की विशेषता की बात करे तो यह गाड़ियां हाई सिक्योरिटी से लेस हैं। इनमें 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एक बाहर जो ट्रैफिक पर नजर रखेगा और दूसरा जो पीड़ित पर नजर रखेगा। सभी गाड़ियां पासवर्ड प्रोटेक्टेड हैं अगर कोई इन गाड़ियों से छेड़छाड़ करता है तो अलर्ट मेसेज कंट्रोल रूम को चला जाएगा। सीएम मान ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए सरकार ने नई पुलिस यूनिट का गठन किया है। पंजाब सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कसने के लिए इमिग्रेशन कानून में संशोधन करेगी। पंजाब सरकार केंद्र से आरडीएफ का पैसा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। 


Post a Comment