भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया...

 नई दिल्ली- टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, लेकिन बारिश की वजह से टारगेट और ओवरों में बदलाव किए गए।मैच के बारिश से प्रभावित होने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन का टारगेट मिला। जवाब में शाकिब अल हसन की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। वहीं मैच भारतीय टीम के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में टीम के लिए शानदार जीत हासिल की। जिसके चलते फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप भारत की 6 रन से जीत हुई। वहीं भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने टीम के लिए विकेट लेने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग भी की। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी। 




Post a Comment