देश में कम हो रहा कोरोना का असर, एक्टिव केस भी घटे...

नई दिल्ली- भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,55,828 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,243 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण से 1,375 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,452 हो गई है। इन 1,375 मामलों में पंजाब के वे 1,369 लोग और केरल के वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं






Post a Comment