जालंधर(विनोद बिंटा)- 120 फुटी रोड मीरी पीरी पार्क में धन-धन श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मीरी पीरी सेवा सोसायटी ओर सहारा सेवा समिति रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें युवा पीढ़ी लड़के, लड़कियों और बुजुर्गों ने भी इस रक्तदान कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मीरी पीरी सेवा सोसायटी के प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि सहारा सेवा समिति और उनकी टीम के सहयोग से यह रक्तदान कैंप लगाया गया है। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर विधायक शीतल अंगुराल की पत्नी अपनी टीम कमल मैडम और टिंका सहित पहुंची। सोसायटी मैंबरों ने उनका मान सम्मान किया। उनकी सोसायटी लंबे समय से मीरी पीरी पार्क में धार्मिक कार्य कर रही है। जिसमें वह सारा दिन राहगीरों के लिए ठंडे पानी का इंत्जाम किया गया है। शनिवार 9 बजे से शाम 6 बजे तक चाय और बिस्कुट का लंगर और रविवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक लस्सी का लंगर लगाया जाता है। सोसायटी की और से इस पार्क को सुंदर बनाने के लिए उपराले भी किए जा रहे है। उनकी सोसायटी जरुरतमंदो को घर घर जाकर राशन देती है। पार्क में जल्द में वह लैबोटरी का भी इंत्जाम करने की तैयारी में है। इस रक्तदान में 46 ब्लड यूनिट डोनेट हुए। जिनको सिविल अस्पताल की टीम डा. नवनीत कौर, एमएस थापर, स्टाफ नर्स गगन कौर द्वारा संरक्षित किया गया। सहारा सेवा समिति के हरबंस लाल गगनेजा ने कहा कि इस कैंप में उनकी टीम की और से सहयोग किया गया है। उनकी समिति सिविल अस्पताल में भी हर रोज बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही है। इस मौके पर आप आदमी पार्टी नेता शटी बत्रा, कमलजीत सिंह भाटिया, गुरदीप सिंह राजा, मंजीत सिंह, सरदार इश्टप्रीत,पवन चौधरी, राकेश खुराना, सुखबीर सिंह, मनिंदर सिंह, ईशान खुराना, गुरु प्रताप सिंह, वंश दीप सिंह, साहिल कुमार, तरुण ज्योत सिंह, विनोद कुमार, हरसिमरनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सिमरप्रीत सिंह, मनजोत कौर, अदिति चौधरी, मनदीप कौर, पिंटू शर्मा, गुरु पवन सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर सभा की ओर से विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया।
