जालंधर- पंजाब की जवानी को बर्बाद कर रहे नशा तस्करों के खिलाफ धनी पिंड वासियों ने मोर्चा खोल दिया है। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाने के लिए बड़ा इकट्ठ किया। इस दौरान धनी पिंड के इस इकट्ठे में आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए। लोगों का कहना है कि गांवों में नशे के कारण हालात बद से भी बदतर हो चुके हैं। नशा तस्कर सरेआम नशा बेच रहे हैं लेकिन उन्हें कोई हाथ नहीं डाल रहा है। पुलिस प्रशासन से लेकर नेताओं तक सभी के हफ्ते- महीने बंधे हुए हैं। पुलिस की काली भेड़ें नशा तस्करों का धंधे में साथ दे रही हैं।धनी पिंड में लोगों ने नशा तस्करों और नशे पर नकेल डालने के लिए एक नशा विरोधी फ्रंट का भी गठन किया। उन्होंने कहा कि अब सभी लोग नशा विरोधी फ्रंट के बैनर तले नशा तस्करों को खदेड़ने के लिए मुहिम चलाएंगे। नए बने फ्रंट के पदाधिकारियों ने कहा कि गांव धनी के लोग नशा तस्करों से इतने परेशान हो चुके हैं कि पिछले दिनों रास्ता तक बंद कर दिया गया था।धनी गांव में नशा तस्करों के खिलाफ इकट्ठा हुए लोगों की समस्या को सुनने को लिए एसीपी बबनदीप भी मौके पर पुलिस दल के साथ पहुंचे थे। लोगों ने एसीपी से कहा कि पुलिस को 20 नवंबर तक का समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्टीमेटम पीरियड के अंदर यदि उनके धनी पिंड व आसपास के इलाकों में नशा तस्करी करने वाले सौदागरों को पकड़ सलाखों को पीछे ना किया तो वह इनके खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे और उनका अगला धरना गोराया में होगा।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
