हिसार- जिले में राजगढ़ से 10 किलोमीटर दूर गांव डोकवा के पास बड़ा हादसा देखने को मिला जहां पिकअप और ट्रक के बीच भिंड़त हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक स्याहड़वा और भिरानी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक स्याहड़वा गांव निवासी करण सिंह, उसका भाई विजय, गांव का सोनू और उसके भाई जयवीर का परिवार पूजा अर्चना करने के लिए सालासर गया था।
रात को पूजा अर्चना करने के बाद सभी पिकअप गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए निकले थे। राजगढ़ से 10 किलोमीटर पीछे डोकवा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई।