ढाका- बांग्लादेश की राजधानी में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक कपड़ा बाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि सुबह 6 बजकर करीब 10 मिनट पर बंगबाजार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा और नागरिक
रक्षा नियंत्रण कक्ष के उप अधिकारी रफी अल फारूक के मुताबिक दमकल की 47 इकाइयां आग पर काबू पाने के लिए मुश्क्कत की।