गोराया- थाना गोराया की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कुलबीर सिहं उर्फ कुलबीरा पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव ढंडे गोराया के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी कवंरजीत सिंह बल ने बताया कि आरोपी को सब इंस्पैक्टर जसविंदर पाल सिंह ने गश्त के दौरान गांव नाइचा के निकट
गांव लांगड़ियां के निकट शक पड़ने के अधार पर उसे रोका। पुलिस टीम को देखकर वह घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोमी लिफाफा बरामद हुआ। जिसमें हैरोइन थी।बजन करने पर 15 ग्राम हैरोइन आंकी गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है।