चंडीगढ़: अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने कई नेताओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसी के चलते लुधियाना के 5 हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट्स दी गई हैं। उनकी सुरक्षा रिव्यू भी की गई है। सूत्रों के मुताबिक शहर के 5 हिंदू नेताओं की सुरक्षा के बारे में इंटेलिजेंस को कुछ क्लू मिले थे।जिसके बाद चंडीगढ़ से 5 नेताओं के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट भेजे गए हैं। जोकि उन्हें पहनकर रखने के लिए कहा गया है, जब वो किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में जाएं तो उन्हें इन जैकेट्स का इस्तेमाल करना होगा। उधर धार्मिक नेता गुरसिमरन सिंह मंड को भी विदेशी नंबर से गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी मिली है। फिलहाल इंटरनल तौर पर उसकी डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। मंड ने बताया कि उन्हें पिछले 15 दिन से लगातार उन्हें विदेशी नंबर से फोन आ रहे हैं। उक्त शख्स बोल रहा कि वो गोल्डी बराड़ बोल रहा है, उसे 18 नंवबर से पहले उसे मार देंगे। कभी उसे इंटरनेट कॉल्स आ रही हैं और कभी नार्मल कॉल्स। इससकी शिकायत पुलिस को दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
