पुलिस ने 2 वांछित नशा तस्कर हैरोइन सहित किए काबू....

 जालंधर- आईपीएस पुलिस कमिश्नर डा. एस भपुती द्वारा दिए गए निर्देशों के पुलिस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्ज केस में 2 वांछित नशा तस्करों को आधा किलो हैरोइन सहित काबू करने सफलता हासिल की है। बता दें पुलिस ने लवजीत सिंह उर्फ लब्बू पुत्र लाटी निवासी मोहल्ला मानावाला खूह जंडियाला गुरु अमृतसर, विश्वास कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला जज नगर नजदीक जोड़ा फाटक अमृतसर को 700 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया था। जिसके चलते आरोपियों से के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर 8 में मामला दर्ज था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया था कि वह हेरोइन लाकर आगे सप्लाई करते थे। इसी के चलते पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि उन्हें मुखबिर का फोन आया कि बाईपास रोड से जालंधर आ रहे आरोपी हेरोइन सप्लाई करने जा रहे हैं। पुलिस  फोक्ल प्वाइंट नजदीक नाकाबंदी करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 510 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पकड़े गए वांछित आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र सकत्तर सिंह निवासी मानोचाहल जिला तरनतारन, अजय सिंह (23) पुत्र गुरमेल सिंह निवासी थाना सदर तरनतारन के रूप में हुई है। इनसे 510 ग्राम हैरोइन बरामद हुई और साथ मोटरसाइकिल स्पलैंडर नंबर PB-46-AG-7996 सहित काबू किया है।



Post a Comment