नशीले पदार्थ और ट्रक सहित 3 गिरफ्तार...

 जालंधर-थाना मकसूदां पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भूपिंदर सिंह, अर्जन सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने जीटी रोड नजदीक नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर HP-12 D-3995 को रोक कर तलाशी ली तो 2 बोरे बरामद हुए, जिसमें 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है।इसी तरह पुलिस ने डोडा चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चिराग मैडिकल स्टोर गांव थाना मकसूदां के तौर पर हुई है। पुलिस पार्टी ने जीटी रोड पर नाकाबंदी के दौरान पैदल जा रहे व्यक्ति जिसके हाथ में एक प्लास्टिक रंग के बोरे की तलाशी ली तो 10 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।






Post a Comment