गुरदासपुर - सिटी पुलिस ने 5 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करके 2 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है।आरोपियों की पहचान मोहित मल्ल पुत्र नट्टी मल्ल निवासी मोहल्ला ओंकार नगर गुरदासपुर और राहुल कुमार पुत्र अश्विनी कुमार निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद गुरदासपुर के तौर पर हुई है।
एएसआई सतपाल सिंह सीआईए स्टाफ गुरदासपुर ने गश्त दौरान कबूतरी गेट में शक के आधार पर आरोपी मोहित मल्ल और राहुल कुमार मोटरसाइकिल नम्बर पीबी PB-06-AL-4952 पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें तलाशी लेने के लिए रोका तो, 5 ग्राम 30 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।