जालंधर- दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रैस से लुधियाना स्टेशन पर पानी लेने उतरी एक महिला के 2 दूधमुंहे बच्चे ट्रेन ही छूट गए और दोनों बच्चे ट्रेन में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और मां लुधियाना स्टेशन पर ही रोती रही और बाद में दूसरी ट्रेन पकड़कर जालंधर की ओर रवाना हुई। ट्रेन में सवार पुलिस मुलाजिमों ने एक कंबल में लिपटे नवजन्मे और दूसरा हाथ में दूध की बोतल लेकर बैठे बच्चे को रोते हुए देखा। उन्होंने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सब इंस्पैक्टर गुलजार सिंह को इसकी सूचना दी। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए डी-5 कोच से दोनों बच्चों को उतार लिया और इसकी सूचना फगवाड़ा और लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर दी।
जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ कर्मी एक्टिव हो गए। लुधियाना से जालंधर आ रही उक्त महिला पहले फगवाड़ा स्टेशन पर उतर गई, जिसे वहां की पुलिस ने किसी दूसरी ट्रेन में जालंधर भेजा लेकिन वह जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर उतर गई। कैंट से उसे जालंधर सिटी स्टेशन पर पहुंचाया गया। महिला से पूछताछ के बाद इंस्पैक्टर गुलजार सिंह ने बताया कि एक बच्चा 6 महीने का और दूसरा डेढ़ साल का है। बच्चों की मां का नाम अनुराधा है। उसका पति मंगल सिंह राजस्थान में फ्रूट की रेहड़ी लगाता है। उन्होंने महिला से फोन नंबर लेकर उसके पति को भी इसकी सूचना दी। देर रात मंगल सिंह भी जालंधर पहुंच गया। थाना जीआरपी के सब इंस्पैक्टर गुलजार सिंह और मुंशी सुजीत कुमार ने लिखित कार्रवाई के बाद बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। दोनों बच्चों को अपनी गोद में लेकर माता पिता काफी खुश हुए और इंस्पैक्टर गुजार सिंह का आभार व्यक्त किया।