जालंधर(विनोद बिंटा/वरिंदर राजपूत)- लोकसभा उप चुनाव को लेकर कई दिनों से राजनीति गर्मायी हुई है। जिसके चलते पार्टी के कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हुए है। लेकिन इस राजनीति को लेकर वैस्ट डिविजन की राजनीति में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा था। जिसका खुलासा वीबीन्यूज़24 ने कुछ दिन पहले किया था।
कि वैस्ट डिविजन की राजनीति के साथ-साथ शहर में भी हो सकता है धमाका। वैस्ट डिविजन का बड़ा नेता अपनी पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में जा सकता है।
समाचार प्रकाशित होने के बाद वैस्ट डिविजन के साथ साथ शहर के नेताओं में भी खलबली मच गई थी। इस खबर के बाद कई नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक गई और कई नेताओं के होश उड़े और कई नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इस समाचार के बारे में कई नेताओं के बारे में हलचल मची लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीबीन्यूज24 का खुलासे का अनुमान सही होने जा रहा है। सूत्र यह भी बताते है कि बड़े नेता ने पार्टी का दामन थाम लिया है और वह जल्द ही आम आदमी पार्टी का नारा लगाते हुए नजर आ सकते है। सूत्र यह भी बताते है कि बड़े नेता आज आम आदमी पार्टी के उच्च पद वाले नेताओं के साथ मिलकर पार्टी में शामिल होंगे। ज्वाइनिंग जालंधर से बाहर होने जा रहा है।