जालंधर- कंपनी बाग स्थित इंडियन बैंक में व्यापारी से लूट की बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार चोपड़ा निवासी सेठ हुकम चंद कालोनी घर से बैंक में 4 लाख जमा करवाने पहुंचे थे। जब उन्होंने पैसे जमा करवाने के लिए फार्म भरकर 4 लाख की राशि लिखी तो पीछे से आए एक शख्स ने कहा कि आपने गलत फार्म भरा है। इतने में आरोपी ने विजय कुमार चोपड़ा का फार्म सही करते हुए उससे पैसे भी ले लिए और कहा कि मैं जमा करवा देता हूं, आप यहां बैठो।
इसी बीच आरोपी रफ्फूचक्कर हो गया, जब विजय कुमार चोपड़ा ने बैंक के अन्य कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उक्त शख्स हमारा कर्मचारी नहीं है। जिसके बाद तुरंत थाना-4 की पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। थाना 4 एसएचओ बलजिंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।