पंचकूला- अमरावती मॉल के रिवाल्विंग रेस्टोरेंट में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। पूरे आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि आसमा रेस्टोरेंट बहुचर्चित रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट है जो पंचकूला का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट बना था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। ये आग रेस्टोरेंट की किचन और उसके आसपास के एरिया से शुरू हुई थी।