जालंधर- थाना रामामंडी के अंतर्गत आते दमोरिया पुल सुविधा सेंटर के पास एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सकता है, ना ही व्यक्ति की पहचान हुई है l प्रदर्शकारियों ने बताया कि वह पुल के नीचे सोए हुए थे, सुबह उठे तो देखा कि खंबे के पास एक लाश लटक कर रही है। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे एएसआई सतनाम ने बताया कि कंट्रोल रूम से फोन आने के बाद में वह मौके पर पहुंचे हैं, व्यक्ति की लाश खंभे से लटक रही थी,
उसके पास से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है, ना आसपास कोई समान बरामद हुआ है, जिससे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। यह आत्महत्या या हत्या इसकी जांच की जा रही है।