जालंधर- लोकसभा उप चुनाव के मद्देनजर लागू किए गए चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर परागपुर चौकी के प्रमुख सुरिन्द्रपाल सिंह संधू के नेतृत्व में ए.एस.आई सतविन्द्र सिंह द्वारा समेत पुलिस पार्टी जीएनए चौक दीप नगर रोड पर नाकाबंदी की गई थी। एसीपी जालंधर कैंट हरशप्रीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान लखवीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव दोसांझ कलां थाना गोराया जिला जालंधर के तौर पर हुई है। नाके के दौरान एक तेज रफ्तार को चैकिंग के लिए रोका गया, कार की तलाशी लेने पर 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब व कार अपने कब्जे में ले ली है। ए.सी.पी हरशप्रीत सिंह ने कहा कि कार चालक के पास शराब लेकर जाने संबंधी कोई भी परमिट, लाइसैंस तथा मंजूरी कागज नहीं था और चुनाव अचार संहिता भी लगी हुई है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।