जालंधर- थाना आदमपुर की पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान लवजोत सिंह उर्फ लंबू पुत्र मुसल्ला और ज्ञानचंद उर्फ गौरी पुत्र परशोतम की निवासी गाँव लेस्डीवाल आदमपुर के तौर पर हुई है। इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सन्नी पुत्र जागरण निवासी लेस्डीवाल ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कारवाई करते हुए एएसआई अंग्रेज़ सिंह ने मामले की जाँच करते हुए आरोपी लवजोत और ज्ञानचंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए हुए सोने के आभूषण बरामद किए।
इसी तरह एएसआई जगदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान अलावलपुर मोड़ पर मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि सरबजीत उर्फ चीमा पुत्र अमरजीत निवासी महमदपुर आदमपुर चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए गांधी अस्पताल आदमपुर के नजदीक घूम रहा है।
जहाँ पुलिस ने उसे चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सरबजीत सिंह से एक और चोरी का मोटरसाइकल बरामद किया गया।