नई दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। इसी के साथ पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को सक्रिय हो सकता है। 3 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर संभाग एवं शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने एवं अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 5 अप्रैल से राज्य में पुनः मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
दिल्ली में रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर के मौसम को प्रभावित करेगा, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।