जालंधर- थाना 8 की चौकी की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नीरज पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी रंधावा के तौर बताई है। एएसआई राजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूचना मिली थी कि नीरज ने मोटरसाइकिल चोरी किया है।
नाकाबंदी करके उसे काबू किया जाए तो उससे बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल बरामद हो सकता है, उसे काबू कर लिया। उसके कब्जे से स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर 10. जी.एफ 8364 बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोटससाइकिल लुधियाने से चोरी किया। मामला दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी डाल दी है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी।