जालंधर- वडाला से 225 के करीब संगत का जत्था सतगुरु रविदास महाराज जी के कांशी बनारस के सीरगोवर्द्धनपुर में स्थित जन्म स्थान के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। श्री गुरु रविदास शक्ति अमर रहे व जय गुरुदेव-धन गुरुदेव के जयघोष के साथ नकोदर रेलवे स्टेशन से भाई मनजीत सिंह द्वारा अरदास करने के बाद जत्था कांशी बनारस (उ.प्र) के लिए रवाना हुआ। पूर्व पंच, सरपंच पिरथीपाल कैले ने जानकारी देते हुए बताया कि संगत 31 मार्च से 6 अप्रैल तक पवित्र तीर्थयात्रा के लिए जा रही है। पिरथीपाल कैले ने सभी संगत को बधाई देते हुए कहा कि वह बहुत किस्मत वाले है जो तीर्थयात्रा पर जा रहे है। सभी संगत सतगुरु रविदास महाराज जी के चरणों में नत्तमस्तक होकर अपना जीवन सफल बनाएँ और सतगुरु रविदास महाराज सभी संगत पर अपनी किरपा बनाई रखें।
इस अवसर पर जसवीर बिट्टू, कमलजीत, लखबीर चंद, बख्शो, कुलविंदर कुमारी, सरस कैले, परमजीत प म्मा,सरोज, नीतू, रोशन लाल,रीमा, रजनी बाला, प्रवीन कुमारी, अमरजीत लाल, विनोद कुमार, डा देसराज, रामजी दास, गुरमेज कौर, गिरधारी लाल, युवराज, जगीरो, हरपाल सिंह, लाल चंद, टोनी, देवराज, सेवादार तक चंद रविदासिया, सोमा रानी, शरणजीत, सीता, पुष्पा, कमलेश व बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।