जालंधर(वरिंदर राजपूत)- नगर निगम की टीम ने हरकत में आना शुरु किया है। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों के आगे नेताओं का दबाव हर समय बना रहता है। जिसके चलते वह चाह कर भी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नही कर पाते। लेकिन अब लोकसभा उपचुनाव के चलते कोड ऑफ कंडक्ट लग गया है। पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा पीला पंजा आज फिर चल पड़ा है।
एटीपी सुखदेव सिहं की देखरेख में बिल्डिंग विभाग की टीम ने युद्ध स्तर पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाही की। जिसके चलते नंगल शामा क्षेत्र में, ढीलवा रोड व अन्य क्षेत्रों में पीला पंजा चलाते हुए अवैध निर्माण तोड़े।हालांकि ढीलवा रोड पर कुछ लोगों ने इतराज भी किया, लेकिन निगम ने अपनी कार्रवाही जारी रखी। बताया जा रहा है कि बीते जो अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए एक पूर्व पार्षद की ओर से विरोध किया गया है।